धम सिंह नगर पुलिस ने किच्छा में बुजुर्ग महिला हत्याकांड का किया खुलासा

पुलिस ने किया किच्छा इलाके में हुए हत्याकांड का खुलासा।।

घर मे काम करने वाली केअर टेकर ही निकली हत्याकांड की मास्टरमाइंड।।

अपने एक साथी के साथ मिलकर हत्याकांड को दिया अंजाम।।

बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट लिए थे जेवरात।।

मकान बनाने के लिए हुई देनदारी चुकाने को बनाया था प्लान।।

मृतक महिला के गले मे पहनी सोने की चैन और अंगूठी देख बिगड़ी थी नियत।।

आरोपी युवक शिवम के साथ मिलकर बनाया था प्लान।।

पुलिस ने केअर टेकर महिला अंजली सहित दो को किया अरेस्ट।।

आरोपी युवक शिवम से पुलिस ने बरामद की लूटी हुई ज्वैलरी।।

SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।।।

बुजुर्ग महिला की बीमारी से नहीं बल्कि दम घोटने से हुई मौत, दो आरोपी गिरफ्तार, सोने की चैन और अंगूठी बरामद

उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में 29 जून को संदिग्ध परस्थियो में हुई महिला की मौत की गुत्थी आखिरकार किच्छा पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस ने महिला की कुशन तथा पायदान से मुंह व गला दबाकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे आरोपी युवती मृतका महिला की अच्छी परिचित की थी। पुलिस ने मृतका के गले और हाथ से गायब चैन और अंगूठी सहित अन्य सभी माल बरामद कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया है।