Home उत्तराखण्ड प्रतिबंधित नशीली 600 टेबलेट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार राज्य समाचारउत्तराखण्ड प्रतिबंधित नशीली 600 टेबलेट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार By Web Editor - December 28, 2022 194 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जसपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली 600 टेबलेट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मेडिकल स्टोर स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जसपुर के मोहल्ला भट्टा कॉलोनी में छापामारी कर जीशान और फैजान को गिरफ्तार किया। जीशान के पास से 360 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट फ़ेजान को 240 नशीली टेबलेट बरामद की दोनों आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। आरोपी ने बताया कि वह दोनों एक मेडिकल स्टोर से नशीली दवाई खरीदते हैं। खरीदी हुई नशीली दवाओं को नगर के अलग-अलग मोहल्लों में जाकर युवाओं को ऊंचे दामों में बेचते है। मेडिकल स्टोर स्वामी काफी समय से नशीली दवाएं बेच रहा है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मेडिकल स्टोर स्वामी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।