जोशीमठ। जोशीमठ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दौडिल बैंड सुनील के निकट आरोपी गुमान सिंह पुत्र रूपचंद सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सुभाई जोशीमठ एवं आरोपी संजय सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह उम्र 32 वर्ष वार्ड परसारी जोशीमठ’ के कब्जे से ’420 ग्राम कीड़ाजड़ी’ एवं आरोपियों द्वारा ’कीड़ा जड़ी बेचकर कमाये गये 2 लाख 50 हजार रुपये बरामद’ कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, दोनो आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के अन्तर्गत कोतवाली जोशीमठ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों से कीड़ा जड़ी बेचकर कमाये गये 2 लाख 50 हजार रुपयों को कब्जे में कर उक्त मुकदमें में सीज किया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है।
दो कीड़ा जड़ी तस्कर गिरफ्तार
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...