ऋषिकेश। पुलिस ने चैकिंग के दौरान 11 पेटी बियर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने साथ ही तस्करी में प्रयुक्त की जा रही कार भी सीज कर दी। तस्कर को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने टीम का गठन किया। गठित टीम ने गत रात्रि थाना क्षेत्र मे रानी पोखरी चैक लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के पास चेकिंग के दौरान आरोपी विकास सिंह पुत्र श्बेताल सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम नांद मल्लाझर थाना लक्ष्मण झूला जिला पौड़ी को 11 पेटी कुल 132 बोतल बीयर व वाहन इओन कार यूके 07 6942 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ थाना रानीपोखरी पर मु.अ.स.39/18 धारा 60/72(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया।
शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 प्रताप सिंह, कॉस्टेबल सचिन राणा, अनिरुद्ध व हरीश उप्रेती
वहीं दूसरी ओर थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे नागाघेर हाट बाजार के पास गस्त, चेकिंग के दौरान आरोपी संजीव कुमार पुत्र कृष्ण पाल निवासी ग्राम परसिया थाना कसौली बदायूं (उ0प्र) हाल-सीमा पत्नी विरेन्द् नि0 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश के मकान में को 44 पव्वे देशी शराब जाफरान अवैध के गिरफ्तार किया गया तथा थाना रानीपोखरी पर मु.अ.स. 38/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। आरोपी को आज मा.न्या. पेश किया जायेगा।