खटीमा। थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेली में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुस कर खूनखराबा किया। हमले में घायल एक युवक की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने शव को थाने में रखकर प्रदर्शन किया। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर शांत किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी पिंचा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। जानकारी के अनुसार चंदली गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने बलविंदर सिंह (30) के घर पर धारदार हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया, जिसमें बलविंदर सिंह की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। उसके बाद परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने शव को वहां रखकर प्रदर्शन किया। घटना की पृष्ठभूमि में बताया जाता है कि हमलावर पक्ष ने मृतक के पिता को शराब पिलाकर दो बीघा जमीन अपने नाम करा ली थी, जिसे लेकर बीती रात विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर हमलावरों ने बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे बलविंदर सिंह के घर हमला बोला। बलविंदर सिंह के सिर पर धारदार हथियार के निशान हैं। गांव में सुबह सबेरे कत्ल होने से सनसनी फैल गई। थाने पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की, मगर वह हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर पहुंचे एसपी पिंचा ने लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हमलावर मृतक के रिश्तेदार ही बताए जाते हैं। एसपी पिंचा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस शीघ्र ही कातिलों को गिरफ्तार कर लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here