हल्द्वानी। उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा प्रकाश में आया है। यहां दिल्ली से लौट रही हल्द्वानी डिपो की बस हापुड़ से पहले सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था की मौके पर ही चालक-परिचालक की मौत हो गई, जबकि अन्य यात्रियों को भी गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, रोडवेज की बस ( यूके 07 पीए 1518) हल्द्वानी से दिल्ली रूट पर चलती है। बस रविवार रात दिल्ली से सवारियां भरकर हल्द्वानी के लिए निकली थी। सिंभावली नामक जगह पर नेशनल हाईवे पर बस आगे चल रहे एक कंटेनर से भिड़ गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल कोटाबाग निवासी परिचालक भानू प्रकाश जोशी और चालक नवीन चंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक न लगने या नींद के झोंके में बस कंटेनर से टकराई होगी। अन्य घायलों का उपचार किया गया है। हादसे में छह यात्रियों को चोट आई है।
कंटेनर और बस की टक्कर में दो की मौत, कई घायल
EDITOR PICKS
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन...
Web Editor - 0
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन कर्मचारियों ने पार्क में खदेड़ऋषिकेश के चीला-बैराज मोटर मार्ग पर बैराज पुल होते...