ऋषिकेश – बदरीनाथ राजमार्ग पर गुरुवार को जोरदार सड़क हादसा हुआ। तीन धारा के पास आज दोपहर एनटीपीसी मोड़ पर एक बोलेरो गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में बोलेरो को काफी नुकसान हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोगों घायल हो गए हैं।

बोलोरो और ट्रक की टक्कर में करीब छह लोग घायल हुए थे। इन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। देवप्रयाग अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान रमेश के रूप में हुई है। रमेश की उम्र 40 साल है। हादसे में घायल सोहन सिंह की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सोहन की उम्र 28 साल है। दोनों के शव को बेस अस्पताल श्रीनगर पी एम हेतु भिजवाया गया है।

बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए हैं।

1-महेश वर्मा पुत्र रामदीन निवासी कस्बा बीसलपुर जिला पीलीभीत उम्र 45 वर्ष

2-धर्मपाल पुत्र रामखेलावन निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष

3-महेंद्र पुत्र कोमल निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष

4-नरेश पुत्र डोरीलाल निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष

बोलेरो गाड़ी में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के लोग थे। ये सभी श्रीनगर में काम करने जा रहे थे। इसी बीच उत्तराखंड में उनकी गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार देवप्रयाग बागी अस्पताल में चल रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here