पौड़ी में पुल पार करते समय नदी में दो छात्राएं, एक की मौत, दूसरी अभी भी लापता…..उत्तराखंड के पौड़ी जिले में शुक्रवार को हुआ दर्दनाक हादसा। थलीसैंण के विकासखंड बीरोंखाल में बापता गांव के पूर्वी नयार नदी में पुल पार करते समय दो छात्राएं पानी के तेज बहाव में बह गई। जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ की टीम व बचाव दल छात्राओं की खोज में जुटा है। वहीं इस दौरान एक छात्रा नदी से गंभीर हालत में मिली। छात्रा को बीरोंखाल के ही पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी छात्रा की तलाश में टीम अभी भी जुटी है।
पौड़ी में पुल पार करते समय नदी में दो छात्राएं गिरी
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...