नानकमत्ता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में आयोजित अमावस्या पर दरबार साहिब में माथा टेकने आए दो युवकों की सरोवर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। कुछ देर बाद श्रद्धालुओं ने दोनों को बाहर निकाला। उसके बाद निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मंगलवार की दोपहर गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में माथा टेकने आए दो युवक सरोवर में स्नान करने उतरे थे। इसी दौरान दोनों युवक अचानक डूबने लगे तो आसपास के श्रद्धालुओं ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, जब तक उन्हें बचाया जाता तब तक दोनों युवक पानी में डूब चुके थे। काफी देर के बाद श्रद्धालुओं द्वारा दोनों युवकों को पानी से बाहर निकालकर निजी चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई मनोज कुमार कोठारी के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में एक की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ फतेह 28 वर्ष निवासी कृष्णा नगर वार्ड नंबर 7 इज्जत नगर बरेली के रूप में हुई जबकि दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।