Home उत्तराखण्ड बदरीनाथ वन प्रभाग क्षेत्र में बुधवार को मृत अवस्था में दो मृग...

बदरीनाथ वन प्रभाग क्षेत्र में बुधवार को मृत अवस्था में दो मृग मिले

469
0

चमोली जिले के नंदप्रयाग नगर में बदरीनाथ हाईवे पर बदरीनाथ वन प्रभाग क्षेत्र में बुधवार को मृत अवस्था में दो मृग मिले हैं। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृग के शवों को कब्जे में ले लिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार मृगों की मौत गुलदार के हमले से होना बताई जा रही है।
स्थानीय निवासी गुड्डू राजा ने बताया कि बुधवार को सुबह जब आसपास के लोग बाजार की ओर आ रहे थे। तो हाईवे पर मृत मृगों को हाईवे के किनारे पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी तत्काल वन क्षेत्राधिकारी कमल भारती को दी। सूचना मिलने पर विभागी अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर उनके निस्तारण की प्रक्रिया शुरु कर दी है। वन दरोगा चन्द्रशेखर नाथ ने बताया कि प्रथम दृष्टा मृगों की मौत गुलदार के हमले में हुई प्रतीत हो रहे है। क्योंकि मृगों के शरीर पर घाव हैं। साथ ही चट्टान के जिस हिस्से से मृग गिरे हैं वहां गुलदार के पंजों के निशान भी पाये गये है। मामले में मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग सकेगा। बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के साथ ही शवों के निस्तारण की प्रक्रिया की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here