रा इ का उर्गम घाटी के मैदान पर नेहरू युवा केन्द्र चमोली द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वालीवाल मे देवग्राम ने फाइनल मैच में स्टाप रा इ का उर्गम को 25 – 14 से कराकर खिताब अपने नाम किया कब्बडी का फाइनल नवीन ग्रुप बडगिंडा ने समीर ग्रुप रा इ का उर्गम को हराकर जीता 100 मी दौड में दिवाकर प्रथम अनुपुल द्वितीय व नवीन तृतीय स्थान पर रहे बालक वर्ग जूनियर में सुजल प्रथम समीर द्वितीय प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे। बालिका जूनियर वर्ग में वंदना प्रथम मीनाक्षी द्वितीय शैलजा तृतीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग सीनियर में मोनिका प्रथम अनीता द्वितीय व स्नेहा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष लक्ष्मण सिह नेगी ने चाइल्ड लाइन साइबर क्राइम से सम्बंधित जानकारी दी इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुनियाल ने कहा की राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है पढाई के साथ साथ खेल से सर्वांगीण विकास होता है इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों सामाजिक कार्यकर्ताओं व विद्यालय परिवार ने पुलवामा में शहीद हुये वीर सैनिकों की याद में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर रघुबीर नेगी प्रदीप नेगी दिवाकर जयचंद संदीप यादवेन्द्र दीपा जोशी ने विचार व्यक्ति किये