पीपलकोटी। उत्तराखंड में दुर्घटनाओं का दौर जारी है। बस पलटने से लेकर बस के आपस में भिड़ने की खबरें अब आम हो गई हैं।बदरीनाथ हाईवे पर दो बसें आपस में भीड़ गई। सुचना के अनुसार पीपलकोटी के पास एक मोड़ पर दोनों बसें आपने सामने टक्कर खा गई, जिसमे 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अन्य यात्रियों ने घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। खबर के अनुसार बस संख्या यूए095917 बिहार के तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रही थी और बस संख्या यूपी22टी5200 तमिलनाडू के तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ से वापिस आ रही थी। तभी रास्ते ये हादसा हो गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। जिसमे एक ड्राईवर भी सामिल है। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...