रुद्रपुर। काशीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार करके आधा किलो कोकीन व आधा किलो चरस बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 25.30 लाख रुपये बताई गई है। नशे की यह सामग्री बाजपुर के व्यक्ति ने उपलब्ध कराई थी। अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि सीओ राजेश भट्ट एवं कोतवाल चंचल शर्मा पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मेहर चंद पुत्र जयराम निवासी धनौरी व मक्खन पुत्र मुंशीराम निवासी जोगीपुरा बाजपुर को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से ढाई ढाई सौ ग्राम कोकीन व ढाई ढाई सौ ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया उक्त कोकीन व चरस बाजपुर निवासी डा. अहमद ने उपलब्ध कराई थी। उक्त माल बेचने पर दस दस लाख रुपये डा. अहमद को देना था। उन्हें पांच पांच लाख रुपये मिलने थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में पीडी जोशी, दिनेश बल्लभ, विजय सिंह, अर्जुन गिरी, संदीप पिलखवाल, कांस्टेबिल देवेंद्र नेगी, राजू पुरी आदि शामिल थे।
कोकीन के साथ दो गिरफ्तार
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...