नानकमत्ता। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर 100 लीटर शराब बरामद की। वहीं पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि एक शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शराब बनाने की भट्टी को नष्ट कर शराब के उपकरणों सहित मौके से तैयार शराब को अपने कब्जे में लेकर हजारों लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट किया।
थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की एक टीम ने ग्राम कच्ची खमरिया के पास बहने वाली देवा नदी के किनारे चलाई जा रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस की छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही शराब बना रहा तस्कर जीत सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी खमरिया मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शराब की भट्टी नष्ट कर मौके से तैयार 30 लीटर शराब कोअपने कब्जे में लेकर हजारों लीटर लहान नष्ट किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वहीं पुलिस ने ग्राम पासेनी से ग्राम पासेनी निवासी गुरचरण सिंह पुत्र इंदर सिंह को 35 लीटर अवैध कच्ची शराब से भरी ट्यूब के साथ गिरफ्तार किया। ग्राम पासेनी से ही राजेंद्र सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम पासेनी को 35 लीटर कच्ची शराब से भरी ट्यूब के साथ गिरफ्तार किया। बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा साठ के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here