सितारगंज। कोतवाली पुलिस क्षेत्र में फैल रहे नशे के कारोबार और उससे जुड़े कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान छेड़े हुए है। इसी के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. सदानंद दाते के निर्देश पर नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशा कारोबार से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लाखों रुपये मूल्य की 10.8 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु शाह ने रविवार को कोतवाली में मामले की खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि एसएसपी डा. सदानंद दाते के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशन में नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइपास कालोनी सितारगंज निवासी अमजद अली पुत्र छोटे शाह को 5.6 ग्राम, बाबा अघोरी निवासी माजिद अली पुत्र अहमद शाह को वृष्टि रोड से करवटिया जाने वाले मार्ग की पुलिया के पास से 5.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कई लाख रुपये है। पुलिस ने चालान कर दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया। पकडने वाली टीम एसएसआई बीएस बिष्ट, एसआई शंकर सिंह रावत, एसआई अमित शर्मा, कांस्टेबल जगदीश सिंह व पवन वर्मा शामिल थे।