स्थान-सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज
उधम सिंह नगर जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सितारगंज कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता। सितारगंज पुलिस ने बीस ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार। वही पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो लाख रुपये है। पुलिस ने पकड़े गए स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा किया दर्ज।
सितारगंज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिसाना गांव में 21 वर्षीय युवक विकास कुमार निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना सितारगंज को गिरफ्तार किया। पकड़े गए स्मैक तस्कर के पास से पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो लाख रुपये है।
सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने मीडिया को बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सितारगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सितारगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम निवासी विकास कुमार युवक को 20 ग्राम स्मैक के साथ सिसौना गांव में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।