सितारगंज के बिजली कार्यालय में फिर आज कांग्रेसी नेता नारायणपाल के नेतृत्व में शक्तिफार्म व सितारगंज क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली बिल अधिक आने के विरोध में बिजली विभाग के अधिकारियों का किया घेराव।नारायणपाल ने एक माह तक सितारगंज के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग द्वारा केम्प लगाकर बिजली के बिल ठीक करने की दी चेतावनी नही तो होगा कर्मिक अनशन, जिम्मेदार होगा बिजली विभाग।
सितारगंज के बिजली विभाग कार्यालय में कांग्रेसी नेता नारायणपाल के नेतृत्व में सितारगंज ब्लॉक के दर्जनी ग्रामीणों बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी दो बार बिजली के अधिक बिल ग्रामीणों के आने को लेकर वार्ता हो चुकी है लेकिन अधिकारी कुछ करने को तैयार नही है।अब एक माह तक बिजली विभाग क्षेत्र में कई गांवों में केम्प लगाकर बिजली के बिल कम करे नही तो 8 जुलाई को अनशन किया जायेगा।आज बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिंह टोलिया व बिजली विभाग के अवर अभियंता चंदन सिंह से वार्ता की गई है। तो उनके द्वारा बताया गया कि 8 जुलाई तक बिजली विभाग द्वारा केम्प लगाकर बिजली के बिल कम किये जायेंगे। ओर उसके बाद आखरी केम्प कार्यालय में भी बिजली के बिल ठीक किये जायेंगे।
बाईट- नारायणपाल कांग्रेसी नेता सितारगंज
बाईट- नरेंद्र सिंह टोलिया अधिक्षण अभियंता बिजली विभाग सितारगंज।