रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

उत्तराखंड के मशहूर निर्माता ” राजेश गुप्ता” जी अपने बैनर “खन्ना मूवीज़” से बनी हिंदी धार्मिक फीचर फिल्म “मां पूर्णा गिरी” की कामयाबी के बाद

अब ले कर आ रहे हैं हिंदी म्यूजिक वीडियो “तुझसे है आशिक़ी”।
इस गाने को मुन्ना दुबे द्वारा कंपोज किया गया है और इसमें आवाज़ दी है बॉलीवुड गायक “असीत त्रिपाठी” ने।
गाने में हिंदी सेरियल्स के कलाकार अंकुर श्रीवास्तव और प्रियंका जोशी हैं।गाने की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में हुई है। इस गाने को यश भारद्वाज जी ने डायरेक्ट किया है।
गाने में अन्य टीम मेंबर का काफी सहयोग रहा है जैसे क्रिएटिव डायरेक्टर – अदित्री दीपिका, प्रोडक्शन हेड – प्रशांत, मेकअप – बंटी एंड टीम, स्टाइलिस्ट – R. Dhanya, स्टोरी और स्क्रीनप्ले राइटर – दामिनी गुप्ता, को- प्रोडयूसर – संगीता गुप्ता।
निर्माता राजेश गुप्ता जी का कहना है कि वो इस साल कई हिंदी म्यूज़िक वीडियो ले कर आएंगे और जिसमें उत्तराखंड के काबिल कलाकारों को काम दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here