रुड़की के किशनपुर जमालपुर ग्राम में नेशनल हाईवे के किनारे संपर्क मार्ग पर कई साल से पानी भरा होने से गहरे गड्ढे हो जाने के कारण ग्रामवासियों द्वारा संपर्क मार्ग जाम करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन व एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और संपर्क मार्ग पर भरे पानी को निकालने व नाले की सफाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों द्वारा दिए गए धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा जिसके बाद एनएच के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन बुलाकर नाला सफाई का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यदि 4 दिन के भीतर समस्या का स्थाई समाधान नहीं होता तो वो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने टोल टैक्स पर पहुंचकर बंद करा देंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ममता राकेश समस्या का आज तक समाधान नहीं करा सकी। पिछले 1 वर्ष से यह समस्या गंभीर बनी हुई है, लगातार पानी भरा होने के कारण संपर्क मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर करने को लोग मजबूर है। कई बार यहां सड़क हादसे हो चुके हैं लेकिन एनएच के अधिकारी आंख कान बंद कर बैठे हैं। वहीं उक्त मामले में तहसीलदार चंद्र शेखर वशिष्ट ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याएं वाजिब है और पहले भी प्रशासन की टीम मौके पर आई थी इस जगह पर पानी बढ़ने से भरने से दुर्घटनाओं की भी आशंका ज्यादा बढ़ जाती है वही बरसात का मौसम नजदीक होने से ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं जिसको लेकर एनएच की टीम से वार्ता करके जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान कराया जाएगा।
समस्या का समाधान ना होने से परेशान ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
EDITOR PICKS
दून में बैंक लॉकर से ही गायब हो गए 56 लाख...
Web Editor - 0
देहरादून: घर मे गहने रखना सुरक्षा के लिहाज से अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए तमाम लोग बैंक के लॉकर पर भरोसा जताते हैं। आभूषण...