नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत आने वाली फूलों की घाटी रेंज में वन विभाग के अधिकारियों ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। यहां अधिकारियों ने लगभग 30 पौधों का रोपण किया जिसमें पांगर, रागा, सुराई, देवदार जैसे महत्वपूर्ण पौधे शामिल हैं विभाग के उप वन क्षेत्र अधिकारी दीवान सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण का समय पहाड़ों में शुरू हो चुका है वन विभाग के द्वारा अलग-अलग गांव ,ग्राम सभा, ग्राम पंचायत ,वन भूमि में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है साथ ही लोगों को जल जंगल जमीन के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है,
फूलों की घाटी रेंज में लगाए गए पेड़
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...