देश की सीमा से लेकर गांव और नगर मे आईटीबीपी कर रही वृक्षारोपण
जोशीमठ आईटीबीपी की प्रथम वाहनी सुनील ने आज सीमा से लेकर ग्रामीण और नगर क्षेत्र मे वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया इस दौरान सेना के 200 से अधिक जवानो ने 500 से अधिक पेड़ो का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली इस दौरान सुनील गांव की महिलाओ और वन विभाग के सभी कर्मचारियो ने वृक्षारोपण मे भाग लिया
दरसल देश की सीमाओ की रक्षा करने के साथ साथ आईटीबीपी को धरती मा की रक्षा करने के लिए जोशीमठ और बोर्ड़र एरिया मे 15000 से अधिक पेड़ो को लगाना है ताकि धरती मां की रक्षा हो सके वही वर्तमान समय मे प्रकृति मे हो रहे अनावश्यक असंतुलन को भी बचाने का प्रयास करना है इस दौरान आईटीबीपी सुनील के प्रथम वाहनी के सीओ विक्रांत थपलियाल ने बताया कि सभी वाहनी मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा और हमारे द्वारा भी आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमे बांज , देवदार , के साथ अन्य कही पौधे महिला मंगल दल और वन विभाग के द्वारा लगाये है साथ ही आगे भी यह कार्यक्रम किया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here