स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रो की स्थिति इस प्रकार है। कि पिण्डर घाटी के देवाल विकासखण्ड से एक ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आई है जिसे देखकर सरकारों के विकास के दावे भी दम तोड़ते नजर आने लगेंगे
दरसल विकासखण्ड देवाल के हरनी गांव की एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गयी गांव से सड़क की दूरी लगभग 4 से 5 किमी की है सड़क के अभाव में ग्रामीण बीमार महिला को डोली में बिठाकर उपचार के लिए देहरादून ले गए
बताते चलें कि ग्रामीण पहले भी सड़क की मांग को लेकर विधायक से लेकर मुख्यमंत्री से तक गुहार लगा चुके हैं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सम्मुख भी देवाल के ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने ग्रामीणों की इस समस्या को रखा था लेकिन 2019 से अब तक ग्रामीणों को सड़क की सौगात न मिल सकी जिसके चलते आये दिन दूरस्थ इलाको से बीमारों को अस्पताल पहुंचाने की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है