Home उत्तराखण्ड समग्र विकास हेतु शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

समग्र विकास हेतु शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

361
0
SHARE

स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

सितारगंज ब्लॉक में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण (निष्ठा) आज सोमवार से हुआ शुभारंभ। रुद्रपुर डायट प्रवक्ता गीता किरण ने किया प्रशिक्षण का शुभारंभ। इसमें आठ रिसोर्स पर्सन तीन कक्षाओं में प्रशिक्षण कर रहे हैं प्रदान।

सितारगंज ब्लॉक के बीआरसी सभागार में प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए डायट प्रवक्ता गीता किरण व स्टेट रिसोर्स पर्सन जयंत मंडल ने शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की देखरेख में संपूर्ण देश में निष्ठा प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए एनसीईआरटी के शिक्षाविदों ने देहरादून में रिसोर्स पर्सन को ट्रेनिंग दी। वही रिसोर्स पर्सन अपने-अपने जनपदों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संपादित कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान गणित का शिक्षण शास्त्र, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान का शिक्षण शास्त्र, विद्यालयी शिक्षा में नई पहले, स्कूल आधारित आकलन, स्कूलों में तकनीकी का प्रयोग, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य एवं पूर्व विद्यालय शिक्षा सहित 17 बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण में विकासखंड के 117 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। जिन्हें स्टेट रिसोर्स पर्सन जयंत बाबू मंडल, हेम जोशी,रमेश भट्ट,ईश्वर चंद मौर्य, नूर सलाम औऱ मनोज कुमार प्रशिक्षण देगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here