महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों ने डिस्पेंसरी रोड चौक पर व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा कमर्शियल कर बढ़ाने के विरोध में एक पुतला दहन किया जिसमें उन्होंने नगर निगम से कमर्शियल कर पुराने रेट पर लेने के लिए और करोना के समय में कर को माफ करने के नारे लगाएं और कर पर ब्याज पर ब्याज लगाकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है पूर्व महानगर लालचंद शर्मा जी ने कहां नगर निगम लूट पर लूट करी जा रही है कमर्शियल कर को पुराने रेट पर लेना चाहिए पूर्व विधायक राजकुमार जी ने कहां पहले ही जनता और व्यापारी पुराना टैक्स देने में परेशानियों से गुजर रहे हैं ऐसे में टैक्स बढ़ाना जनता को परेशान करना है महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने भी कहा नगर निगम को व्यापारियों का ध्यान रखना चाहिए लेकिन नगर निगम व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए हमें धरना प्रदर्शन करना पड़े हम सब व्यापारी करेंगे मौजूद रहे नीनू सहगल सोंग प्रकाश बाल्मीकि अर्जुन सोनकर बिट्टू भाई हरेंद्र चौधरी सुरेश कुमार जाकिर खान अजीत सिंह राजेश मित्तल नदीम बैग तीरथ सचदेवा नरेश कुमार इरफान आमिर खान राजू जूस सनी सोनकर भगत जी राजेंद्र सिंह घई प्रवीण बांगा चमन लाल बाजार के बहुत सारे व्यापारी
व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा कमर्शियल कर बढ़ाने के विरोध में पुतला दहन किया
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...