पर्यटक अब भारत-चीन सीमा क्षेत्र में सैर-सपाटे के लिए ऑनलाइन ले सकेंगे अनुमति, ऐसे करें अप्लाई
चमोली में चीन सीमा क्षेत्र में माणा पास, रिमखिम पास और नीती पास मौजूद हैं। इन स्थलों तक जाने के लिए वर्षभर पर्यटक उमड़ते हैं।
जनपद में चीन सीमा क्षेत्र में माणा पास, रिमखिम पास और नीती पास मौजूद हैं। इन स्थलों तक जाने के लिए वर्षभर पर्यटक उमड़ते हैं। ज्योतिर्मठ तहसील प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही इन जगहों पर जाया जा सकता है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को आकर्षित करता है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली के सीमा क्षेत्र में भ्रमण के लिए इनर लाइन पास के आवेदन की सुविधा को ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसके लिए एचडीएफसी बैंक की ओर से सीएसआर मद से वेबसाइट निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इनर लाइन पास के लिए इच्छुक व्यक्ति अब सुगमता से आवेदन कर सकेंगे।
ई-डिस्टि्रक्ट मैनेजर जयवीर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से https://Pass.chamoli.org/ वेबसाइट तैयार की गई है। जिस पर लोग आवेदन कर सकते हैं। पर्यटकों को भ्रमण की अनुमति के लिए स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा। उन्होंने बताया की वेबसाइट पर आवेदन के दौरान ही मौसम व सीमा क्षेत्र की सड़क की स्थिति की जानकारी भी मिल जाएगी।
इन जगहों का कर सकेंगे भ्रमण
वेबसाइट के माध्यम से सीमा क्षेत्र के घस्तोली, रत्ताकोणा, जगराऊं, देवताल, माणा पास, गोटिंग, ग्यालडुंग, गणेश गंगा, क्यूलांग, नीती पास, 16 प्वाइंट, अपर रिमखिम, लोअर रिमखिम और पार्वती कुंड के भ्रमण की अनुमति प्रदान की जाएगी।