-0 तापमान में पर्यटक न्यू इयर और थर्टी फर्स्ट मना रहे हैं
चमोली जनपद के सभी हिल स्टेशनों पर पर्यटकों का ताता लगा हुआ है कड़ाके की ठंड में आग का सहारा लेकर फिल्मी गीतों पर देशी_ विदेशी पर्यटक थिरक रहे हैं
चमोली के चौपता और औली में पर्यटको का सैलाब उमड़ पड़ा है यहां पर 5 से 6000 पर्यटक पहुंच चुके हैं जिससे पूरी हिमक्रिडा स्थल औली में रौनक छाई हुई है पर्यटकों के आने से औली में स्थानीय लोगों का कारोबार भी चल रहा है
वही जो भी पर्यटक औली आया है सुहाने मौसम को देख कर आनंदित हो रहा है चारों तरफ बर्फ और उसके बाद पर्यटकों से गुलजार औली का नजारा मन हो रहा है
पर्यटकों के लिए औली में कैंप फायर की पूरी व्यवस्था की गई है जगह जगह पर स्थानीय लोगों ने टूरिस्ट के लिए टेंट लगाए हुए हैं जिसका आनंद टूरिस्ट जमकर ले रहे हैं वहीं पर्यटकों की संख्या बढ़ने से सारे होटल एवं गेस्ट हाउस फूल हो चुके है पार्किंग न होने से गाड़िया जगह जगह-जगह खड़ी है जिससे जाम भी लग रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here