कल होगा नव निर्माण हेतु कुबेर मंदिर का श्री गणेश बद्रीनाथ धाम के मुख्य पड़ाव पांडुकेश्वर में भव्य कुबेर मंदिर बनने जा रहा है जिसकी तैयारियां ग्राम वासियों ने कर ली है बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह मंगलवार को भव्य मंदिर की नींव रखेंगे कल गांव में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी श्री गणेश की विशेष पूजा, धन कुबेर की विशेष पूजा के साथ-साथ नंदा माता और अन्य देवी-देवताओं की पूजा पांडुकेश्वर में संपन्न की जाएगी इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहेंगे जिसके विशेष तैयारियां पूरी कर दी गई है बताया जा रहा है कि लगभग दो करोड़ के आसपास का युवा भव्य मंदिर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद बद्रीनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्री शीतकाल में भगवान कुबेर की पूजा अर्चना इसी स्थान पर करेंगे
कल होगा नव निर्माण कुबेर मंदिर का
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...