देहरादून।।
राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में कुट्टू के आँटे से बने व्यंजन का सकैं करने से लगभग 100 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ गई , जिसके बाद शासन प्रशासन में हड़कम्प मच गया , हालांकि प्रशासन ने तत्काल सभी प्रभावित लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जँहा पर उनका इलाज चल रहा है।
यंहा आपको बता दे कि कल से हिन्दू नंव वर्ष व नवरात्रि की सुरुआत हुई है इन दिनों हिन्दू समाज मे बड़ी संख्या में लोग माँ भगवती की आराधना करते है और व्रत रखते है …इस व्रत में फलाहार के लिए कुट्टू के आँटे का प्रयाग भी करते है कल नवरात्रि के पहले दिन ही विकासनगर क्षेत्र में इसका सेवन करने से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए है . हालांकि पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में कुट्टू के आँटे की खरीद पर रोक लगाते हुए जनता से अपील करते हुए कहा जिन लोगो ने हाल फिलहाल में आँटे को खरीदा है वो लोग भी इसका सेवन न करें ।