आज दिनांक 15/10/2018 को गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल सेंटर की साइकल रैली मेजर केतन गोखले के नेतृत्व में नायक सूबेदार बीरपाल तथा 15 जवानों के साथ जोशीमठ में स्वागत किया गया, इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जिला चमोली लेफ्टिनेंट कर्नल बी0एस0रावत तथा सहायक अधिकारी कैप्टन प्रमोद बहुगुणा की तरफ से पूर्व सैनिक जिला कोऑर्डिनेटर तथा सैनिक कल्याण प्रतिनिधि भागवत प्रसाद थपलियाल ने सभी का स्वागत किया, इस अवसर पर गढ़वाल रेजिमेंटल सेण्टर के सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर अनूप चौहान गढ़वाल स्काउट बटालियन के कमाँडिंग अफसर कोर्नल हिमांशु मिश्रा टूआईसी गढ़वाल स्काउट, सूबेदार मेजर गढ़वाल स्काउट तथा जिला कोऑर्डिनेटर भागवत प्रसाद थपलियाल, नन्द राम सती, मक्खन लाल, भीम सिंह रावत आदि उप्सिथित थे।
आज गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल सेंटर की साइकल रैली
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...