जोशीमठ में आज कुछ युवाओं ने मानवता की बड़ी मिसाल पैदा की है आज जोशीमठ में कुछ युवाओं ने मुख्य बाजार में एक पशु को तड़पता देखा तो उसे सीधे पशुपालन विभाग ले गए और वहां पर उसका इलाज करवाया सुनील गांव के रहने वाले प्रदीप पवार ने बताया कि गांव के किसी व्यक्ति की यह गाय बाजार में छोड़ी हुई थी जो कि अचानक गिरने से या वाहन की चपेट में आने से घायल हो गई घटना को देखते हुए उन्होंने अपने मित्र के साथ इसे पशुपालन विभाग पहुंचाया जहां पर अभी डॉक्टरों की देखरेख में पशुओं का इलाज किया जा रहा है वही इस प्रकार के उदाहरण पेश करने से प्रदीप पवार और उनके मित्रों ने समाज को एक संदेश दिया है कि गौ रक्षा इसी प्रकार से की जा सकती है जब हम पशुओं के प्रति अपने प्रेम को जागृत करेंगे इस दौरान गौ रक्षा करने के लिए संतोष बिष्ट मेहदीप पवार और पशुपालन के सभी डॉक्टर और कर्मचारियों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है
जोशीमठ में आज कुछ युवाओं ने मानवता की बड़ी मिसाल पैदा की
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...