देहरादून।

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की  रफ्तार निरंतर आगे बढ़ रही है। आज 995 नए कोरोना पॉजीटिव चिन्हित हुए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 29221 हो गया है। देहरादून में सबसे ज्यादा 281 नए सामने आए हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर में 271 नए मरीज चिन्हित हुए।
उत्तराखंड में वर्तमान में 9294 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 19428 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 388 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 13516 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

चमोली में करोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या पहुंची 493, आज जिला मुख्यालय गोपेश्वर में 4 तो नंदप्रयाग में 2 लोग आए कोरोना पॉजिटिव
हालांकि 350 लोग कोरोना से अभी तक हो चुके हैं ठीक लेकिन चमोली में लगातार बढ़ रही है कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या

आज 11 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत भी हुई।

देहरादून 281

अल्मोड़ा 14

बागेश्वर 07

चमोली 08

चम्पावत 10

हरिद्वार  161

नैनीताल 110

पौड़ी  43

पिथौरागढ़ 49

रुद्रप्रयाग  05

टिहरी 29

ऊधमसिंहनगर 271

उत्तरकाशी 17

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here