नीति घाटी में स्थित
टिम्बर सैंण महादेव जिन्हें छोटे अमरनाथ के नाम से भी जाना जा रहा है उनका आकार इन दिनों 5 फीट के आसपास हो गया है नीति घाटी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद यहां पानी जमने का सिलसिला जारी है ।
सुबह- शाम के तापमान में आई गिरावट की वजह से तापमान माइनस से भी नीचे पहुंच रहा है जिससे टिम्बर सैंण महादेव पूरी तरीके से जम चुके हैं यहां हर वर्ष ग्रीष्म काल में और शीतकाल में शिवभक्त दर्शनों के लिए पहुंचते हैं भारत चीन सीमा के अंतिम गांव नीति के समीप बसे इस महादेव के आकार को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है, इसलिए इस धाम को प्रसिद्ध करने के लिए उत्तराखंड सरकार भी प्रयास कर रही है ताकि क्षेत्र में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाएं बढ़ सके।
टिमबर सैण महादेव के दर्शनों के लिए गए हुए अमित सती, कन्हैया बैजवाडी, सुमित, मोंटी ने बताया कि दर्शनों के लिए टिंबर सेंड महादेव पहुंचे जहां अभी भी बर्फ जमी हुई है और पानी जमने की वजह से शिवलिंग का आकार भी 5 फीट तक हो गया है ।
यहां पहुंचने से आनंद की अनुभूति होती है और हर किसी को यहां आकर एक बार भगवान शिव के दर्शन अवश्य करने चाहिए‌।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here