महिला जागृति सेवा सहायता समूह की श्यामा चौहान दीपा देवी और कमलेश देवी तहसील विकासनगर में बैठी भूख हड़ताल पर बताते चलें कि इनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरित किया जाता था वही कुछ समय पूर्व से आंगनवाड़ी एक ढकरानी में आंगनबाड़ी कार्यकरतीयो ने स्वयं ही माता समिति के नाम से राशन लेना शुरू कर दिया और महिला जागृति स्वयं सेवा सहायता समूह इन से राशन लेना बंद कर दिया जिसको लेकर इनके द्वारा एक पत्र महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी और उच्च अधिकारियों को दिए गए वहीं अब इनका कहना है कि हमारे सहायता समूह की महिलाएं बेरोजगार हो गई है वहीं इन भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं के साथ रविता देवी, बबली देवी ,कमलेश देवी, सुजाता देवी, कला देवी, पूजा देवी, रेशम देवी ,निर्मला देवी ,संगीता देवी, बाला देवी और सरोज देवी भी इनके साथ तहसील परिसर में बैठी रही ।वहीं इन भूख हड़ताल पर बैठे महिलाओं का कहना है कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया हम भूख हड़ताल जारी रखेंगे ।बताते चलें कि अब महिला बाल विकास विभाग ने दूसरे सहायता समूह को आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन देने के लिए अधिकृत किया है।