Home उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव सम्पन्न

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव सम्पन्न

261
0
SHARE

स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज ब्लॉक क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव का मतदान हुआ सम्पन्न सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतदान पेटियों में भी हुआ बंद। कुल सितारगंज ब्लॉक क्षेत्र में 74 ग्राम प्रधान पदो पर 274 प्रत्याशी,40 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदो में 202 प्रत्याशी व 764 वार्ड सदस्यों में 348 प्रत्याशी मैदान में थे। कुल सितारगंज ब्लॉक से 824 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।वही जिला पंचायत सदस्यों के लिए सितारगंज ब्लॉक में 7 पदों के लिए भी मतदान हुआ सम्पन्न।सितारगंज ब्लॉक क्षेत्र में कुल 85.21 प्रतिशत हुआ मतदान।सितारगंज ब्लॉक में 282 बूथ बनाये गए थे जिसमें संवेदनशील183 बूथ तथा 99 अतिसंवेदनशील रहे बूथ।सितारगंज ब्लॉक क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नही।

ऊधमसिंहनगर जनपद के सितारगंज ब्लॉक में तीसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में ग्रामप्रधान,क्षेत्र पंचायत तथा वार्ड सदस्यो सहित 824 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जबकि जिला पंचायत सदस्य के 7 पदों पर भी लगभग 70 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जिनका आज शान्ति पूर्ण तरीके से मतदान कराया गया।पूरी तरह से पुलिस प्रशासन मुस्तेद रहा। जबकि पूरे ब्लॉक में 282 बूथ बनाये गए थे।जिसमें 99 अतिसंवेदनशील बूथ थे। जिसपर पुलिस की भारी मात्रा में जवान लगे थे। पूरे ब्लॉक को 19 सेक्टरों में बांटा गया था जिसमे हर एक सेक्टर का एक सेक्टर प्रभारी बनाया गया था। वही सुरक्षा के मध्यनजर जिले के जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर डॉ नीरज खैरवाल व एस०एस०पी०ऊधमसिंहनगर डॉ० बलविन्दर जीत सिंह ने भी पूरे क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया। वही सितारगंज ब्लॉक क्षेत्र का 85.21 प्रतिशत मतदान हुआ। वही पूरे क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा कही कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here