Home उत्तराखण्ड राजकीय बाल गृह रोशनाबाद के तीन किशोर लापता।

राजकीय बाल गृह रोशनाबाद के तीन किशोर लापता।

174
0
SHARE

हरिद्वार: राजकीय बाल गृह रोशनाबाद के तीन बाल किशोर लापता हो गए। शाम तक उनके वापस न लौटने पर बाल गृह प्रबंधन अपने स्तर से तलाश करने में जुटा रहा। कुछ पता नहीं चलने पर सुबह इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तीनों की चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हरिद्वार में असहाय और मां-बाप के बिछड़े बालकों के लिए रोशनाबाद में राजकीय बाल गृह बनाया गया है। खोजबीन में परिवार का पता चलने पर उन्हें स्वजनों के सुपुर्द कर दिया जाता है। बाल गृह के व्यवस्थापक आदेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके यहां से आठ अपचारी स्कूल पढ़ने के लिए भेल सेक्टर 1 जाते हैं। शनिवार को स्कूल से वापस लौटने के दौरान तीन अपचारी लापता हो गए। जबकि पांच वापस लौट आए। देर रात तक बाल गृह प्रबंधन अपने स्तर से उनकी खोजबीन में जुटा रहा लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। इससे पहले भी कई बार राजकीय बाल गृह से किशोर फरार हो चुके हैं। उनमें कई को ढूंढ लिया गया, जबकि कुछ अभी तक गायब चल रहे हैं। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तीनों अपचारियों की तलाश शुरू कर दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here