सुप्याधार(चोंडी)के पास एक ट्रैकर संख्या-UP 20 S 7771 अनियंत्रित होकर लगभग 200-250मीटर गहरी खाई में गिर गया,जिसमें सवार 08 लोगों में से 03 की मौके पर ही मृत्यु, व घायलों का उपचार समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में चल रहा है।
मृतकों एवं घायलों का विवरण निम्नवत हैं।
*मृतका-*
(1)गीता देवी पत्नी चन्द्र बहादुर, उम्र-30वर्ष,निवासी ग्राम-डुंगेश्वर गांव पालिका 6N0 बड़ा, जिला-दैलेख आँचल भेरी(नेपाल)।
(2)इंद्र बहादुर पुत्र मान बहादुर बूडा,उम्र-48वर्ष,निवासी ग्राम-लमसुख,नगरपालिका-12 दुल्लू,आँचल-भेरी,जिला-दैलेख (नेपाल)।
(3)धर्मवीर पुत्र प्रेम सिंह उम्र-56वर्ष,निवासी ग्राम-नाश्वाला,पो0ओ0-बड़ापुर, जिला;बिजनौर(उ0प्र0)।

*घायल-*
(1)लक्ष्मी देवी पत्नी करन बहादुर उम्र-35वर्ष, निवासी ग्राम-डुंगेश्वर गांव पालिका-6NO, बड़ा,आँचल-भेरी,जिला-दैलेख नेपाल(गंभीर घायल)।
(2)समजना पुत्री रामबहादुर, उम्र-14वर्ष,निवासी-उपरोक्त।
(3)सीता देवी पत्नी तेजबहादुर, उम्र-24वर्ष, निवासी-दुल्लू नगरपालिका 13No,आँचल-भेरी, जिला-दैलेख(नेपाल)।
(4)चन्द्रा देवी पत्नी विक्रम,उम्र-20वर्ष, निवासी- उपरोक्त।
(5)निरक पुत्र धन बहादुर, उम्र-10वर्ष, निवासी-उपरोक्त।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here