देहरादून।

केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा में इस बार निजी वाहनों के लिए भी ट्रिप कार्ड जरूरी होगा। इसके लिए परिवहन विभाग मोबाइल एप तैयार करा रहा है। यात्रा के दौरान ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाने की सुविधा इस बार मोबाइल एप के माध्यम से भी मिलेगी। इसके लिए परिवहन विभाग एनआईसी से मोबाइल एप तैयार करा रहा है।

अप्रैल में यह ऐप लांच करने की तैयारी है। सरकारी और निजी आपरेटरों के वाहनों के साथ ही इस साल निजी वाहनों से आने वाले यात्रियों को भी ट्रिप कार्ड लेना अनिवार्य होगा। इसके बिना प्राइवेट गाड़ियों की चारधाम यात्रा रूट पर नो एंट्री होगी।

संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह के मुताबिक, ट्रिप कार्ड से प्रत्येक रूट पर जाने वाले वाहनों का ब्योरा, उसमें सवार यात्रियों की संख्या और विवरण भी विभाग के पास उपलब्ध रहेगा। यात्रा के दौरान सभी पहलुओं पर नजर रखी जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here