दीपक भारद्वाज

सितारगंज। कोतवाली क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के उपरांत प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले इलाके में कंटेनमेंट जोन बना ​दिया है। यह प्रतिबंध आठ जुलाई तक जारी रहेगा। पुलसि ने मोहल्ले को जाने वाले सभी रास्तों में बैरिकेडिंग कर दी गई है। पुलिस ने इन क्षेत्रों के लोगों को हिदायत दी है कि वे निर्धारित नियमों का पूरी तरह से पालन करें।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस सितारगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र में आठ कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये थे। जिससे प्रशासन में हडकंप मच गया था। उपजिलाधिकारी ने इन क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन एरिया घोषित कर दिया है। फिलहाल, यह नियम बीती 25 जून की मध्य रात्रि से 8 जुलाई की मध्य रात्रि तक लागू रहेगा। जबकि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल प्रभाव से इन इलाकों की बेरिकेडिंग करायी है। कोतवाल ने सभी ​स्थानीय लोगों से शासन—प्रशासन द्वारा लागू किये गए नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा है। साथ ही चेताया है ​कि किसी ने उल्लंघन किया तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।इधर, आज पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा इन सभी क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here