तो ये संभावित प्रत्याशी
नगर पालिका जोशीमठ मे निकाय चुनाव की तिथि घोषित होते ही भाजपा और कांग्रेस मे दावेदारी करने वाले प्रत्याशी भी अपनी दावेदारी कर रहे है हर कोई नेता अपने आप को जिताऊ प्रत्याशी बता रहा है जोशीमठ नगर पालिका की सबसे बड़ी बात यह रही है कि यहा पर लगातार दो बार बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है इसलिए भाजपा इस बार जीत की हैट्रिक को तैयार है ।
वही भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए कांग्रेस ने भी इस बार कमर कस दी है लेकिन कांग्रेस की भीतर घात उससे लिए हार का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है ।
फिलहाल इस बार कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि सब एक साथ मिलकर चुनाव मे जीत दर्ज करेंगे पर यह तो आने वाला समय ही बताएगा जब चुनाव का टिकट लेकर प्रत्याशी जोशीमठ पहुंचेगा
भाजपा की बात करे तो पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ,गोविंद सिंह पंवार,माधव प्रसाद सेमवाल टाप तीन मे शामिल है पर इनके नाम भी पार्टी हाई कमान चर्चा कर रही है
वही सबसे बड़ी यह है इन प्रत्याशी के चयन पर जनता की अलग ही राय है जनता इस बार नगर से बाहर के व्यक्ति को टिकट न मिलने की बात भी रख रही है वही भाजपा से भगवती प्रसाद नंबूरी,अमित सती ,प्रदीप ड़िमरी,प्रकाश कपरवाण ,रमेश ड़िमरी आदि ने अपनी दावेदारी की है हालांकि कि टिकट का फैसला तो भाजपा हाई कमान को करना है ।पर प्रत्याशी दावेदारी कर चूके है
दूसरी तरफ कांग्रेस मे सुभाष डिमरी,कमल रतूड़ी,रमेश सती,शैलेंद्र पंवार,आंति लाल साह ,रोहित परमार,नरेश नौटियाल, राकेश रंजन भिलंगवाल,विक्रम भुजवाण ने भी खुलकर दावेदारी की है वही निर्दलीय प्रत्याशी की बात करे तो व्यापार सभा जोशीमठ के वर्तमान अध्यक्ष नैन सिंह भंड़ारी,ने भी दावेदारी की है साथ ही भाकपा माले के अतुल सती ने भी अपनी दावेदारी पूर्व मे ही ठोक दी है साथ ही इस बार पूर्व की भांति यूकेडी के अरुण लाल साह ने भी नगर पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी की है अब जनता को देखना होगा कि वह अपना नेता किसे चुनते है
वही विशेष सूत्र की माने तो इस बार के चुनाव मे जाती वाद और क्षेत्रीयवाद भी जमकर सामने आने की उम्मीद है