अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि. रानीखेत द्वारा अपने पत्र सं.-2036/ 3-सी दिनांक 18-11-2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि किमी.-56 क्यारब पुल के पास हिल साईड की और लगभग 200 मी. लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगातार किसी भी समय मलया व बोल्वार सड़क में गिर रहे है। जहाँ पर 30 मी. लम्बाई में सड़क भैंस रहीं है व माग किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गयी है जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नही रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में कार्य कराया जाना भी सम्भव नहीं है।-

अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि. रानीखेत द्वारा अपने पत्र सं.-2036/ 3-सी दिनांक 18-11-2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि किमी.-56 क्यारब पुल के पास हिल साईड की और लगभग 200 मी. लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगातार किसी भी समय मलया व बोल्वार सड़क में गिर रहे है। जहाँ पर 30 मी. लम्बाई में सड़क भैंस रहीं है व माग किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गयी है जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नही रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में कार्य कराया जाना भी सम्भव नहीं है।

विवरण

समय

वैकल्पिक मार्ग

01

अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109

रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक

1- अल्मोड़ा-विश्वनाथ-शहरफाटक मोटर मार्ग। (राज्य मार्ग-13) 2-खैरना-रानीखेत मोटर

मार्ग।

(राज्य मार्ग-14) 1- उपरोक्त निर्देशों में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। आदेशों की अवेहलना को गम्भीरता से लिया जायेगा तथा प्रतिबन्धित समय पर सड़क दुर्घटना एवं वाहन संचालन हेतु सम्बन्धित चौकी/ थाना के प्रभारी पूर्णतः जिम्मेदार होंगें।

2- एम्बुलेंस/क्रेन एवं अन्य आवश्यकीय सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहन उपरोक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें।

3- उपरोक्त के अतिरिक्त यदि किसी अन्य वाहन के प्रतिबन्धित अवधि में यातायात की अपरिहार्यता हो तो क्षेत्र के सम्बन्धित उपजिलाधिकारी / पुलिस क्षेत्राधिकारी निर्णय लेने हेतु अधिकृत होगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगें।

दिनांक 18 नवम्बर 2024

4 (आलोक कुमार पाण्डेय) जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष

जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण

अल्मोड़ा।

कार्यालय जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, अल्मोडा। संख्याः 1830/आ.प्रब.प्राधि. / वा. संचालन/2024-25 दिनांक 18 नवम्बर 2024

प्रतिलिपिः-

. सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुर्नवास विभाग उत्तराखण्ड शासन देहरादून को सादर सूचनार्थ प्रेषित।

1 2. आयुक्त कुमाऊ मण्डल नैनीताल को सादर सूचनार्थ प्रेषित।

3. जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल / बागेश्वर/चम्पावत / पिथौरागढ़ को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु

प्रेषित।

4. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा / नैनीताल / बागेश्वर/चम्पावत / पिथौरागढ़ को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

5. उप जिलाधिकारी श्री कैचीधाम जिला नैनीताल को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

6. सम्बन्धित क्षेत्र के थानाध्यक्ष / चौकी प्रभारी को अनुपालनार्थ एव आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

7. अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग रानीखेत को निर्देशित किया जाता है कि अल्मोड़ा-क्वारब (मार्ग सं-109) में लगातार हो रहे भू-धसाव एवं पत्थर गिरने व मलवा आने के कारण मार्ग को दिनांक 19-11-2024 से दिनांक 25-11-2024 की रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक पूर्ण रूप से बन्द किया जा रहा है साथ ही दिनांक 18-11-2024 से दिनांक 25-11-2024 तक मार्ग में किये गये कार्यों का विवरण फोटोग्राफ सहित अद्योहस्ताक्षरी को तत्काल उपलब्ध करायेगें तथा उक्त मोटर मार्ग के संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाये जाय जिससे उक्त क्षेत्र/कार्यस्थल से सम्बंधित कर्मचारी / अधिकारी के नाम मय मो०न० अंकित होगें तथा संकरे स्थानों पर रिफलेक्टिव टेप, सूचना पठ तथा अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किये जायेंगे तथा

इसकी सूचना जिला आपातकालीन परिचालन को उपलब्ध करायी जायेगी। 8. जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here