जोशीमठ। सीमांत प्रंखड जोशीमठ का सड़क विहीन ग्राम पंचायत जखोला के पल्ला गांव की करीब 350 की जनसंख्या भीषण पेयजल संकट से जूझनें को मजबूर है,यहां के ग्रामीण वर्ष 2013 की जल आपदा के बाद ले अबतर दो घूंट पीनें के पानी के लिये तरस रहे है,बार बार सम्बंधित विभाग से पानी की फरियाद करनें पर भी ग्रामीणो की अनदेखी हो रही है,ऐसे में अब ग्रामीणों नें जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंप पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करानें की मांग की है,देखना ये है कि आखिर कबतक प्रशासन पल्ला गांव वालों की प्यास बुझा पायेगा, गौरतलब है कि दूरस्त गांव पल्ला की पेयजल आपूर्ति हेतु वर्ष 2010-11में 40लाख की लागत से गांव से पांच किमी० दूर से पानी गांव तक पहुंचाया गया था, लेकिन 2013 की आपदा में भूस्खलन के चलते जलस्रोत्र पूरी तरह सूखनें के कगार पर आ गया,तब से यहां के,150 अनुसूचित जाति के परिवार सहित कुल ,350की जनसंख्या वाला ये गांव आज पीने के पानी के लिये दर दर भटक रहा है,जल संस्थान सहित शासन प्रशासन का सालों से पत्राचार ज्ञापन देने और बीडीसी बैठक और तहसील दिवसों में भी महज आश्वासन तक ही सरकार के नुमांईदे सीमित रहे और गांव के लोगों के हलक आज भी सूखे हुये है, लेकिन सुने कौन।
अलकनंदा के वासी पानी के प्यासे
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...