कार का शीशा तोड़कर चोरों ने उड़ाये 8 लाख रुपये, पुलिस ने मामले की जांच की शुरू।

रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर)- ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में कार का शीशा तोड़कर 8 लाख रूपये की टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। टप्पेबाजी की सूचना मिलती है पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सिटी निहारिका तोमर ने पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना के संबंध में जानकारी ली और पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरा देखने के लिए लगाया है।

बताया जा रहा है बिलासपुर उत्तरप्रदेश की बत्रा कालोनी निवासी विपिन त्यागी के द्वारा अपनी कार विशाल मेगा मार्ट के बाहर सड़क किनारे खड़ी की थी। इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी कार से चालक साइड का शीशा तोड़कर ₹800000 निकाल लिए गए।

इसके बाद विपिन त्यागी ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी ने बताया जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने नाकाबंदी कर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। दिनदहाड़े हुई शहर में घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here