देहरादून। डीआईटीयू बीटेक सीएससी 2018 के छह छात्रों को समर इंटर्नशिप के लिए एडोब इंडिया की ओर से चयन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए डीआईटी प्लेसमेंट सेल हैड गौरव सिंह ने बताया कि डीआईटीयू स्टूडेंट यूनिवर्सिटी ’होने के कारण डीआईटीआएनस का परिश्रम और हमारे शिक्षार्थियों को कुशल पेशेवरों के रूप में तैयार करना ही हमारा उददेश्य है। छात्र प्लेसमेंट के लिए सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से कुछ को परिसर में लाने की दिशा में अपना पूरा प्रयास करने के बाद, हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बीटेक सीएससी 2018 की कक्षा की ओर से समर इंटर्नशिप के लिए एडोब इंडिया के साथ अपने छह छात्रों का चयन हुआ हैं। अक्षत पंडित, आदित्य सिंह, अपूर्वा, इशिता मैनी, अर्पित सभरवाल और चेतना गर्ग ने इस उत्कृष्ट अवसर को सफलतापूर्वक प्राप्त किया है, अतः ये सभी छात्र अपना सपना पूरा करते हुए इन बड़ी कंपनी के साथ अपने करियर की शुरूआत कर रहे है। जैसा कि यह पेशेवर दुनिया की चुनौतियों को स्वीकार करने की दिशा में उनका पहला कदम है, जो उनके द्वारा किए गए हर प्रयास के साथ उच्च स्तर पर पहुंचते हुए, हम हमारे डीआईटी के छात्रों को उस यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं जिसमें अपार संभावनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here