जादुई लोटे से होगी धनवर्षा… ऐसा कहकर ठगते थे लोगों का धन, गैंग के दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच सोलानी नदी पुल के पास पुलिस को दो संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने दोनों को रोककर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

रुड़की पुलिस ने जादुई लोटे से घर में धनवर्षा का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले लोटा गैंग का भंडाफोड़ किया है। मुख्य सरगना घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों के पास से चार आधार कार्ड, एक टेप लगा लोटा समेत अन्य सामान और कुछ नकदी भी बरामद की है। साथ ही तीनों पर केस दर्ज कर लिया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और एएसपी कुश मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच सोलानी नदी पुल के पास पुलिस को दो संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने दोनों को रोककर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

पुलिस ने दोनों के थैले की तलाशी ली तो चार आधार कार्ड, दो पेन कार्ड, एक काला टेप लगा पीतल का लोटा, 2300 रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि जो लोटा उनके पास है। वह उसे जादुई लोट बताकर लोगों से ठगी करते हैं। साथ ही वह एक व्यक्ति को लोटा देने के लिए ही खड़े थे और उसके बदले में दो लाख की नकदी लेनी थी।

बताया कि उन्हें गैंग के सरगना जितेंद्र निवासी आदर्शनगर, रुड़की ने भेजा था। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। साथ ही पुलिस ने गैंग के सरगना के घर पर रात में ही दबिश दी लेकिन वह घर से फरार मिला। एसपी देहात ने बताया कि सरगना जितेंद्र और सदस्य मुकीम निवासी इकबालपुर कमेलपुर, रुड़की और सोएब निवासी किशनपुर जमालपुर, थाना भगवानपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही शोएब और मुकीम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जितेंद्र की तलाश की जा रही है।
इस तरह करते थे ठगी
एसपी देहात ने बताया कि तीनों लोग मिलकर फेसबुक पर जादुई लोटे का प्रचार-प्रसार करते थे। इसके साथ अपना व्हाट्सएप नंबर भी डालते थे। व्हाट्सएप पर लोगों से संपर्क करके उन्हें लोटे का एक जादुई वीडियो भेजते थे। इसमें जादुई लोटे के पास चावल का दाना रखकर उसे लोटे की तरफ आते हुए दिखाते थे। एसपी देहात ने बताया कि यह लोग चावल के दाने में बारीक कांच में चुंबक लगाकर रखते थे। इसके बाद चुंबक धीरे-धीरे लोटे की तरफ बढ़ाते थे। इससे लोगों को विश्वास हो जाता था कि यह जादुई लोटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here