Home उत्तराखण्ड 14 अप्रैल को स्कूलों में नहीं होगी छुट्टी, अंबेडकर जयंती पर होंगे...

14 अप्रैल को स्कूलों में नहीं होगी छुट्टी, अंबेडकर जयंती पर होंगे कार्यक्रम

87
0

उत्तराखंड में 14 अप्रैल को स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी बल्कि डॉ भीम राव अंबेडकर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे! प्रशासनिक आदेश जारी!

दिनांक 14 अप्रैल 2025 को डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मनाये जाने विषयक।

उपर्युक्त विषयक सामाजिक न्याय, समानता एवं समता के मसीहा तथा दलितों के अधिकारों के संरक्षक डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती दिनांक 14 अप्रैल 2025 को हर्षोल्लास के साथ व्यापक रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर डॉ० अम्बेडकर जी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिये गये मार्गदर्शन एवं उनके अमूल्य योगदान से अवगत कराने के साथ ही छात्र-छात्राओं को डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के संघर्ष से प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।

अतः निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 14 अप्रैल, 2025 को डॉ० अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर राज्य के समस्त विद्यालयों में कार्यकम आयोजित किये जाये, जिसमें डॉ० अम्बेडकर जी की जीवनी, उनके द्वारा समानता, न्याय, सामाजिक उत्थान, अस्पृश्यता, संविधान निर्माण आदि क्षेत्रों में किये गये कार्यों से सम्बन्धित भाषण, निबन्ध, पोस्टर, नाटक आदि प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित / पुरस्कृत किया जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here