1 सितंबर से LPG के दाम समेत होंगे कई बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है असर

अगस्त 2024 का महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है सितंबर दस्तक देने के लिए तैयार है. 1 सितंबर 2024 से कुछ महत्वपूर्ण नियम बदलने वाले हैं, जो सीधे तौर पर आम आदमी की जीवनशैली खर्चों पर असर डालेंगे.

इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, आधार कार्ड अपडेट, क्रेडिट कार्ड नियम, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े नियम शामिल हैं.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

आपको बता दें कि 1 सितंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव हो सकता है. पेट्रोलियम विपणन कंपनियां हर महीने एलपीजी के घरेलू कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा करती हैं. अगस्त में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. सितंबर में भी घरेलू कॉमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडरों के दामों में बदलाव की संभावना है, जो आपके घरेलू बजट पर असर डाल सकता है.

एयर टर्बाइन फ्यूल सीएनजी-पीएनजी के दाम

वहीं एलपीजी के अलावा, 1 सितंबर से हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) सीएनजी-पीएनजी के दामों में भी संशोधन किया जा सकता है. यह बदलाव यात्रियों के टिकट के दामों सीएनजी-पीएनजी वाहन उपयोगकर्ताओं पर सीधा प्रभाव डाल सकता है.

फर्जी कॉल एसएमएस से जुड़े नए नियम

इसके साथ ही आपको बता दें कि दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने 1 सितंबर से फर्जी कॉल एसएमएस को रोकने के लिए नए नियम लागू करने का फैसला किया है. टेलीकॉम कंपनियों को 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल्स एसएमएस को ब्लॉकचेन बेस्ड प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. इससे उपभोक्ताओं को फर्जी कॉल एसएमएस से राहत मिलने की उम्मीद है.

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव

साथ ही एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड के उपयोग से जुड़े नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है. 1 सितंबर से यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स की सीमा 2000 प्वाइंट्स प्रति माह कर दी जाएगी. इसके अलावा, थर्ड पार्टी ऐप्स से शिक्षा संबंधी भुगतान पर भी कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भी क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि की सीमा को घटाकर 15 दिन कर दिया है.

सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी

वहीं सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सितंबर खुशखबरी लेकर आ सकता है. केंद्र सरकार 1 सितंबर से महंगाई भत्ते (DA) में 3% की वृद्धि की घोषणा कर सकती है. इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि होगी, जिससे उनके खर्चों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा.

मुफ्त आधार कार्ड अपडेट की सुविधा

इसके अलावा आपको बता दें कि आधार कार्डधारकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि 1 सितंबर से वे अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कर सकेंगे. यह सुविधा 14 सितंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी, जिसके बाद अपडेट के लिए शुल्क देना पड़ेगा.