भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल औली ने पर्यटन विभाग उत्तराखंड सरकार के साथ देहरादून में एक एम ओ यू साइन किया है टिहरी स्थित साहसिक खेल अकादमी को अब आइटीबीपी को हस्तांतरण कर दिया गया है ।भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल औली साहसिक खेलों के अनुभव के लिए जानी जाती है। आइटीबीपी पर्वतारोहण स्कीइंग संस्थान औली राफ्टिंग, स्किंग, रॉक क्लाइमिंग, के साथ-साथ अन्य साहसिक खेलों के लिए विख्यात है इस एम ओ यू के साइन होने से टिहरी जनपद में रोजगार की अपार संभावना बढ़ेगी तो वहीं लोगों को साहसिक खेलों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा उसके अलावा इसमें कुछ नए साहसिक खेल जैसे क्याकिंग,केनाइंग, पेरा सेलिंग,रोइंग, पैराग्लाइडिंग, आदि साहसिक खेलों को इस अकादमी ने में शामिल किया जाएगा,औली के उपमहानिरीक्षक गंभीर सिंह चौहान के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार की ओर से विवेक चौहान संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग ने हस्ताक्षर किए हैं
टिहरी जनपद में रोजगार की अपार संभावना बढ़ेगी
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...