देहरादून: 

उत्तराखंड के कार्बेट टाइगर रिजर्व में हुए अवैध निर्माण व छह हजार पेड़ों के कटान मामले की जांच सीबीआइ करेगी। इस मामले में दायर दो जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए र लमुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने यहनिर्णय दिया है। कोर्ट ने राज्य की अन्य जांच एजेंसियों से सीबीआइ को सहयोग करने को कहा है। साथ ही आदेश की एक प्रति सीबीआइ को शीघ्र भेजने के निर्देश दिए हैं।
याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि कोर्ट ने एक साल पहले पेड़ों के अवैध कटान के बारे में मुख्त सचिव को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। अभी तक छह हजार पेड़ काटे जा चुके है। मामले की पांच जांच हो चुकी हैं, फिर भी दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। पेड़ कटान के साथ-साथ अवैध निर्माण भी अधिकारियों की शह पर हो रहे हैं।