नौकरी ने नाम पर धोखाधड़ी

आजकल सब कुछ ही ऑनलाइन उपलब्ध है चाहे कुछ सामान खरीदना हो, नौकरी पानी हो या किसी सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करनी हो इंटरनेट के ज़रिये सब कुछ ही मुमकिन है हालांकि बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ साथ अपराधी भी इसका भरपूर इस्तेमाल करने से नही चूक रहे हैँ

नौकरी देने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है मामला तब प्रकाश में आया जब देहरादून निवासी एक पीड़ित के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर 23 लाख की धोखाधड़ी हो गयी इस मामले में STF ने दो आरोपियों की गिरफ़्तारी की है साथ ही पूर्व में भी इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है वहीँ अब तक कुल मिलाकर 12 अभियुक्तओं के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है जिसमे 7 आरोपियों को 41A CRPC नोटिस भी तमील किये गए हैँ

बता दें यह आरोपी एक प्रथिष्टित वेबसाइट naukri.com के ज़रिये लोगों से धोखाधड़ी करने का काम करते थे आपने आप को अंतर्राष्ट्रीय कंपनी का कर्मचारी बता कर वीज़ा, रजिस्ट्रेशन इत्यादि के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे फिलहाल STF आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज़ कर पूछताछ करने का काम कर रही है अब तक यह सामने आया है कि यह आरोपी विगत कई महीनो से इस स्कैम को अंजाम दे रहे थे वहीँ अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि इनके द्वारा करोड़ों की हेर फेर की जा चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here