स्थान-उधम सिंह नगर
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में 12 दिन पहले मुकेश कुमार के घर में हुई लाखों रुपयों व सोने के जेवर की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस ने चोरी करने के आरोप में दो युवकों को किया गिरफ्तार। पकड़े गए दोनों युवकों के पास से पुलिस ने तीस हजार रुपये नगद व सोने के जेवर किए बरामद। एसएसपी ने चोरी का खुलासा करने वाली टीम को पच्चीस सौ रुपयों का नगद इनाम दिया।

सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में पुरानी मंडी इलाके में बंद पड़े मुकेश कुमार के मकान में 19 फरवरी को अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर एक लाख पिचानवे हजार रुपये व लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर की चोरी की गई थी। शहर में हुई चोरी का पता लगाने के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। आज सितारगंज कोतवाली में एएसपी उधम सिंह नगर देवेंद्र पिंचा ने चोरी का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने चोरी के आरोप में जगदीश गुप्ता निवासी शेरगढ़ जिला बरेली यूपी और अकील निवासी कंजाबाग खटीमा को पकड़ा। जिनके पास से पुलिस को तीस हजार रुपये नगद और सोने व चांदी के जेवर बरामद किये है। चोरी के आरोपी पकड़े गए दोनों युवकों से बरामद किए जेवरो की पहचान मुकेश कुमार ने की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वही एसएसपी उधम सिंह नगर ने चोरी का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here